Search

झारखंड पुलिस में होगा बड़ा फेरबदल : 16 IPS को जल्द मिलेगा प्रमोशन, SP रैंक के अधिकारियों की संख्या बढ़ेगी

  • SP रैंक के अधिकारियों की संख्या हो जाएगी 80

Ranchi :  झारखंड पुलिस सेवा में जल्द ही एक बड़ा संगठनात्मक और पदोन्नति संबंधी फेरबदल होने वाला है. राज्य में न केवल एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की संख्या में वृद्धि होगी, बल्कि विभिन्न स्तरों पर कुल 16 आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी जाएगी, जिसमें एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी से सेलेक्शन ग्रेड तक की पदोन्नतियां शामिल हैं.

 

एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या में वृद्धि 

झारखंड पुलिस में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या में जल्द ही बढ़ोतरी होने वाली है. वर्तमान में 2012 से लेकर 2021 बैच तक एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की वर्तमान संख्या 71 है, जिनमें से 10 अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

 

हालांकि झारखंड पुलिस सेवा के नौ डीएसपी को आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए यूपीएससी में 10 नवंबर को बैठक भी हो चुकी है. इस प्रोन्नति के बाद, झारखंड पुलिस में एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़कर 80 हो जाएगी.

 

हालांकि, जनवरी 2026 में 2012 बैच के चार आईपीएस अधिकारी डीआईजी रैंक में प्रोन्नत हो जाएंगे. इसके फलस्वरूप, वर्ष 2026 से झारखंड में एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारियों की संख्या 76 रहेगी.

 

16 आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन का प्रस्ताव तैयार 

पुलिस मुख्यालय ने इन सभी 16 पदोन्नतियों से संबंधित प्रस्ताव तैयार करके गृह सचिव के माध्यम से राज्य सरकार को भेज दिया है. सरकारी सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार की मंजूरी मिलते ही जल्द ही इसकी औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

 

प्रमुख पदोन्नति का विवरण 

- एडीजी रैंक में प्रमोशन :   मनोज कौशिक (2001 बैच) को एडीजी रैंक में पदोन्नत किया जाएगा. वे वर्तमान में रांची जोनल आईजी के साथ-साथ सीआईडी आईजी का भी कार्यभार संभाल रहे हैं.

- आईजी रैंक में प्रोन्नति :  2008 बैच के तीन अधिकारियों को डीआईजी से आईजी रैंक में पदोन्नत करने का प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें अनीश गुप्ता वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं. एम. तमिलवानन  नेशनल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में तैनात हैं और अजय लिंडा वर्तमान में डीआईजी, होमगार्ड एवं फायर सर्विस के पद पर कार्यरत हैं.

 

छह अधिकारियों को डीआईजी रैंक में मिलेगी पदोन्नति  

- कुसुम पुनिया (2010 बैच) को डीआईजी रैंक में पदोन्नति दी जाएगी.

- 2012 बैच के पांच अधिकारियों (किशोर कौशल, अखिलेश वी. वरियर, अंजनी कुमार झा, मोहम्मद अर्शी और आनंद प्रकाश) को भी डीआईजी रैंक में पदोन्नत किया जाएगा.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp