Search

झारखंड पुलिस खरीदेगी हथियार, सबसे अधिक खरीदी जायेगी 9 एमएम पिस्टल

Ranchi  : झारखंड पुलिस हथियार खरीदेगी. जानकारी के मुताबिक झारखंड पुलिस कुल 7.58 करोड़ रुपये की हथियार खरीदेगी, जिनमें सबसे अधिक 3.58 करोड़ रुपये की लागत से नाइन एमएम पिस्टल खरीदे जायेंगे. इसके अलावा 1.59 करोड़ रुपये की राइफल खरीदी जायेगी. इसके अलावा 1.50 करोड़ रुपये का बड़े बोर की पिस्टल और 25 लाख रुपये की लागत से अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर खरीदी जायेगी.

पुलिस आधुनिकीकरण मद की राशि से हथियार खरीदे जाने हैं

केंद्र से मिलने वाली पुलिस आधुनिकीकरण मद की राशि से ये हथियार खरीदे जाने हैं. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर स्वीकृत राशि के अनुरूप परफार्मा बिल के लिए आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड को आदेश देने का आग्रह किया है. इसे भी पढ़ें – पुलिसकर्मियों">https://lagatar.in/agreed-to-give-benefits-of-acp-macp-to-policemen-with-conditions/">पुलिसकर्मियों

को शर्तों के साथ ACP,  MACP का लाभ देने पर सहमति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp