Ranchi: जब्त किये गए 224 ऑक्सीजन सिलिंडर से कोरोना मरीजों की जान झारखंड पुलिस बचाएगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण 25 अप्रैल तक कोरोना संक्रमित की संख्या 45590 और मरने वालों की संख्या 1888 हो चुकी है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है.
मालखानों से ऑक्सीजन सिलेंडर रिलीज करा जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा
ऑक्सीजन का इंतजाम भी जाता है, लेकिन उसे भरने के लिए सिलिंडर कम पड़ जाते हैं. झारखंड पुलिस ने ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी को दूर करने का उपाय निकाल लिया हैं. इसके लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में पुलिस ने अभी तक 224 ऑक्सीजन के सिलिंडर जब्त किये हैं. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी, एसएसपी को आदेश दिया है कि जिले से जब्त ऑक्सीजन के सिलिंडर को मालखानों से निकालकर कोर्ट की अनुमति लेकर या फिर इन्हें रिलीज कराकर अपने जिले के डीसी को उपलब्ध कराएं, ताकि इसका उपयोग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जा सके.
राज्य भर में 224 ऑक्सीजन सिलेंडर हुए जब्त
पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद जिले से जब्त 224 ऑक्सीजन के सिलेंडर मिले हैं. जिनमें में चाईबासा में 05, सरायकेला में 22 पलामू में 02, गढ़वा में 05, लातेहार में 56, हजारीबाग में 12, रामगढ़ में 08, चतरा में 03 कोडरमा में 01, गिरिडीह में 03 धनबाद में 74 बोकारो में 23, गोड्डा में 06 और साहिबगंज में 05 ऑक्सीजन के सिलिंडर शामिल हैं.
574 अन्य गैस के सिलिंडर हुए हैं जब्त
224 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ राज्य के अलग-अलग जिले में 574 अन्य गैस की सिलिंडर जब्त हुए हैं. जिनमें रांची में 179 सिमडेगा में 06, जमशेदपुर में 105, चाईबासा में 32 ,गढ़वा में 06, हजारीबाग में 158, धनबाद में 46 दुमका में 14, गोड्डा में 21 और साहिबगंज में 05 अन्य गैस के सिलेंडर जब्त हुए हैं.
                
                                        
                                        
Leave a Comment