Ranchi : आज चाणक्य बीएनआर में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JSPCB) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल करते हुए ग्रीन ट्रैक ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया है.
समारोह में JSPCB अध्यक्ष शशिकर सामंता, सदस्य सचिव राजीव लोचन बक्शी, OSD संजय कुमार श्रीवास्तव और SIDHA के सचिव हेमंत कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का सम्मान पौधे, पुष्पगुच्छ और शौल से किया गया.
यह पहल सामाजिक संगठन SIDHA (Social Initiative through Development and Humanitarian Action) के सहयोग से शुरू की गई है. इस सॉफ्टवेयर आधारित प्रणाली का उद्देश्य है - सागवान (टीक) वृक्षारोपण की डिजिटल ट्रैकिंग और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रयासों को तकनीकी समर्थन प्रदान करना.
पोर्टल (cepcb.in/login) के जरिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में वृक्षारोपण कार्यों की निगरानी, जियो-टैगिंग और पहचान संख्या के माध्यम से उद्योगों के कार्बन क्रेडिट को ट्रैक किया जा सकेगा. इसके तहत उद्योग ग्रामीण परिवारों को पौधे प्रदान करेंगे और दोनों पक्ष मिलकर इस हरित पहल में भागीदारी करेंगे.
मुख्य भाषण में अध्यक्ष सामंता ने बताया कि यह पहल केवल शहरी सड़कों तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यावरण जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी. उन्होंने इसे ग्रामीणों के लिए सह-स्वामित्व का अवसर और उद्योगों के लिए कार्बन क्रेडिट अर्जित करने का सशक्त माध्यम बताया.
JSPCB की सहायक अभियंता रोशनी सिंह ने पोर्टल की तकनीकी जानकारी प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह मोबाइल-फ्रेंडली पोर्टल आने वाले समय में और अधिक सुविधाओं के साथ विकसित किया जाएगा. इसके अंतर्गत पौधों को परिजनों को समर्पित करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी जो प्रधानमंत्री की एक पेड़ मां के नाम पहल से प्रेरित है.
समारोह में प्रश्नोत्तर सत्र भी रखा गया जिसमें उद्योग प्रतिनिधियों ने पोर्टल की सराहना की और भागीदारी के लिए तत्परता दिखाई. कई उद्योगों ने निकट भविष्य में पोर्टल पर पंजीकरण कराने की इच्छा भी जताई.
कार्यक्रम का समापन JSPCB के स्थापना प्रमुख अशुतोष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. उन्होंने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी प्रतिभागियों कर्मचारियों और SIDHA की टीम का आभार प्रकट किया.
Leave a Comment