Seraikela: सरायकेला में रविवार को कृषि विभाग कार्यालय के समीप आम बागान में झारखंड प्रदेश ग्राम प्रधान महासभा के अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम की अध्यक्षता में सभी ग्राम प्रधानों की अहम बैठक संपन्न हुई. जिले के सभी ग्राम प्रधान इस बैठक में सम्मिलित हुए और अपनी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की.
ग्राम प्रधानों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही: विशु हेम्ब्रम
महासभा के अध्यक्ष विशु हेम्ब्रम ने कहा कि ग्राम प्रधानों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है, कुछ ग्राम प्रधान को दो हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाता है तो कुछ को मात्र एक हजार. इस प्रकार की दोहरी नीति को बंद करना होगा. उन्होंने सरकार से यह मांग की कि सभी ग्राम प्रधानों को जल्द से जल्द पहचान पत्र दिया जाए एवं प्रखंड एवं जिला मुख्यालय में ग्राम प्रधान के लिए मीटिंग हॉल दिया जाए. श्री हेंब्रम ने कहा कि लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए सभी प्रखंड मुख्यालयों में प्रति माह सरकारी कर्मचारियों के साथ ग्राम प्रधान की बैठक सुनिश्चित की जाये.
बैठक में यह भी रहे उपस्थित
बैठक में धीरेंद्र नाथ महतो, छोटूलाल सरदार, बासुदेव महतो, सुजीत सामड़, मंगला उरॉंव, बुद्धेश्वर मुर्मू, लादुरा सरदार, गुरु प्रसाद महतो, सोनाराम माझी, दुर्योधन प्रधान, सुंदर मोहन बेसरा, राजेन गोड़सोरा, शुभनाथ बानरा, दिकु राम मार्डी, शीवा गोड़सोरा, जयराम उरॉंव, गोरखा माझी, डोमन माझी, अशनी कुमार मंडल, बुधु सरदार, बुधराम हॉंसदा, लक्ष्मीनारायण प्रधान, अभिराम नायक, बुधु सरदार, मटलु माझी समेत कई उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां: कोराना के नए मामलों पर निगरानी के लिये बना मॉनिटरिंग सेल, समाहरणालय से करेगा काम