Search

झारखंड : रेल रोको आंदोलन 20 सितंबर को, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  • अतिरिक्त पुलिस बल किए जाएंगे तैनात

Ranchi : झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रहने वाले कुड़मी समुदाय द्वारा खुद को आदिवासी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर बड़ा आंदोलन शुरू होने जा रहा है. इसी क्रम में, 20 सितंबर को पूरे क्षेत्र में रेल रोको आंदोलन की घोषणा की गई है, जिसके चलते झारखंड पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. 

 

आगामी रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर, झारखंड पुलिस ने संभावित संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दिया है. मुरी, गोमो, नीमडीह, घाघरा, चांडिल, हंसडीहा, छोटा गम्हरिया, डुमरी, गंजिया बराज और पारसनाथ जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों और इलाकों पर प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल रोकने की आशंका है. इन सभी जगहों पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे.

 

झारखंड पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है कि आंदोलन के दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे और यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी ताकि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में आने वाला कुड़मी समुदाय लंबे समय से खुद को जनजातीय (आदिवासी) घोषित करने की मांग कर रहा है.

 

उनका कहना है कि यह दर्जा न मिलने से उन्हें शिक्षा, सरकारी नौकरियों और आरक्षण में मिलने वाले उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए कुड़मी संगठनों ने पहले भी कई बड़े प्रदर्शन किए हैं, जिनमें रेलवे स्टेशनों पर धरने और रेल ब्लॉक शामिल हैं. हाल ही में नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी इस समुदाय के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp