Search

झारखंड में बारिश ने तोड़ा 2014 का रिकॉर्ड, 8 अक्टूबर तक नहीं थमेगा मॉनसून

  • झारखंड में 2014 में औसतन 1129.3 मि.मी हुई थी बारिश

Ranchi :  झारखंड में इस साल बारिश ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य में अब तक 1550 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि 2014 (औसतन 1129.3 मि.मी ) के बाद सबसे अधिक है. विभाग का कहना है कि लोगों को अभी बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान से राहत मिलेगी. यह सिलसिला 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज शनिवार को झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

 

अलर्ट वाले जिलों में रांची, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, बोकारो और गुमला शामिल हैं. इन क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने, खुले में न निकलने और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

 

दिवाली पर राहत की उम्मीद

तेज बारिश और तूफानी मौसम के बीच झारखंडवासियों के लिए राहत की खबर यह है कि दीपावली के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में फिलहाल कोई बड़ा मौसमी सिस्टम नहीं बन रहा है. इससे त्योहारों के समय बारिश की संभावना बेहद कम है और लोग धनतेरस से दीपावली तक का उत्सव मौसम की मार से बेफिक्र होकर मना सकेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp