गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी
पीजीडीडी से आदर्श रोय (2020), पीजीसी से संदीप कुमार (2017), पीजीसी से निधि कुमारी (2018), पीजीसी से नाजरीन अफरोज (2019), पीजीजीआईएस से साकेत कुमार (2016), पीजीजीआईएस से रीतेश कुमार तिवारी (2017), पीजीडीआईएस से जयप्रताप कुमार (2018) पीजीजीआईएस से हरिश महतो (2019), एमएफएस से सानु कुमार (2019), बीसीएसीएस से अनुराग दीप (2016), बीसीएसीएस से अभिषेक कुमार (2017), बीसीएसीएस से विनीत कुमार (2018), बीएफएस से संजिदा सबनम (20106), बीएफएस से सविना फातिमा (2017) और बीएफएस से डी सिद्दकी (2018) को गोल्ड मेडल मिला. [caption id="attachment_284542" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> गोल्ड मेडलिस्ट निधि कुमारी [/caption]
गोल्ड मेडलिस्ट निधि कुमारी ने कहा
पीजीसी में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी निधि कुमारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उसकी पढ़ाई में काफी मदद करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनका रिसर्च राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित भी हुआ है. इसे भी पढ़ें – SC">https://lagatar.in/sc-order-whoever-is-the-owner-of-the-property-it-will-be-of-the-center-under-the-coal-mines-act/">SCका आदेश, संपत्ति का मालिक कोई भी हो, वह कोयला खदान अधिनियम के तहत केंद्र की होगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment