Search

झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह, 15 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल

Ranchi :  झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में गुरुवार को पहला दीक्षांत समारोह अलंकरण समारोह के रूप में मनाया गया. समारोह में अलग-अलग विषयों के कुल 15 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया. विश्वविद्याल के कुलपति पीआरके नायडू ने सभी गोल्ड मेडलिस्टों को सर्टिफिकेट दिया. विश्वविद्यालय का यह पहला दीक्षांत समारोह था और इसमें 2016-18 और 2018-20 तक के विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया.

गोल्ड मेडल पाने वाले विद्यार्थी

पीजीडीडी से आदर्श रोय (2020), पीजीसी से संदीप कुमार (2017), पीजीसी से निधि कुमारी (2018), पीजीसी से नाजरीन अफरोज (2019), पीजीजीआईएस से साकेत कुमार (2016), पीजीजीआईएस से रीतेश कुमार तिवारी (2017), पीजीडीआईएस से जयप्रताप कुमार (2018) पीजीजीआईएस से हरिश महतो (2019), एमएफएस से सानु कुमार (2019), बीसीएसीएस से अनुराग दीप (2016), बीसीएसीएस से अभिषेक कुमार (2017), बीसीएसीएस से विनीत कुमार (2018), बीएफएस से संजिदा सबनम (20106), बीएफएस से सविना फातिमा (2017) और  बीएफएस से डी सिद्दकी (2018) को गोल्ड मेडल मिला. [caption id="attachment_284542" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/nidhi11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गोल्ड मेडलिस्ट निधि कुमारी [/caption]

गोल्ड मेडलिस्ट निधि कुमारी ने कहा

पीजीसी में गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी निधि कुमारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उसकी पढ़ाई में काफी मदद करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनका रिसर्च राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित भी हुआ है. इसे भी पढ़ें – SC">https://lagatar.in/sc-order-whoever-is-the-owner-of-the-property-it-will-be-of-the-center-under-the-coal-mines-act/">SC

का आदेश, संपत्ति का मालिक कोई भी हो, वह कोयला खदान अधिनियम के तहत केंद्र की होगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp