Search

झारखंड : आपराधिक न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाने की पहल, 4.63 करोड़ से खरीदे जाएंगे उपकरण

  • झारखंड : आपराधिक न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए 4.63 करोड़ की राशि मंजूर

Ranchi :  झारखंड में आपराधिक न्याय वितरण प्रणाली (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) को आधुनिक और कुशल बनाया जाएगा. इस दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.  इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम 2.0 के क्रियान्वयन के लिए 4.63 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि मंजूर की गई है. यह राशि चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए स्वीकृत की गई है. स्वीकृत राशि का उपयोग परियोजना के लिए आवश्यक हार्डवेयर उपकरणों की खरीद पर किया जाएगा. 

 

सुरक्षित तरीके से आंकड़ों का हो सकेगा आदान-प्रदान 

इस पहल का उद्देश्य आपराधिक न्याय प्रणाली के पांच प्रमुख स्तंभ पुलिस, फॉरेंसिक लैब, न्यायालय, लोक अभियोजक और जेल के बीच निर्बाध एकीकरण स्थापित करना है. इस एकीकरण के माध्यम से सभी संबंधित एजेंसियां सुरक्षित तरीके से आंकड़ों का आदान-प्रदान कर सकेंगी, जिससे राज्य और राष्ट्र के संसाधनों का सक्षम और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित होगा.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp