Search

पलामू : शराब के नशे में हथियार गुम करने वाले जवान को एसपी ने किया सस्पेंड

Palamu :  शराब के नशे में धुत होकर सरकारी पिस्टल गुम करने के मामले में पलामू पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कार्रवाई की है. एसपी ने टाईगर मोबाइल के जवान बैजनाथ प्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

 

प्रशासन की नहीं, यह जवान की है गलती : एसपी

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि यह मामला किसी प्रशासनिक विफलता का नहीं, बल्कि एक जवान की व्यक्तिगत लापरवाही का है. इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है.

 

उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि हथियार का किसी भी आपराधिक घटना में उपयोग नहीं हुआ है और समय रहते उसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया.

 

नशे की हालत में सिपाही ने गिराया सरकारी हथियार

गौरतलब है कि सिपाही बैजनाथ यादव गुरुवार की रात करीब 12:40 बजे नशे की हालत में था और इसी दौरान उसका सरकारी हथियार कहीं गिर गया. टीओपी-2 थाना  के प्रभारी राकेश कुमार सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल खोज अभियान चलाया और स्टेशन रोड स्थित नगर निगम की एक दुकान के पास से सरकारी पिस्टल सुरक्षित  बरामद कर ली गई.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp