Ranchi : झारखंड के खिलाड़ियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुश्किल आसान हो जाती है. केरल के कोच्चि में 7 से 10 सितंबर तक हुई एरोबिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में राज्य की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 21 मेडल अपने नाम किए.
ये उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि झारखंड के खिलाड़ी बेहद सीमित संसाधनों में खेल की तैयारी करते हैं, फिर भी पूरे देश के बीच उन्होंने अपना लोहा मनवाया.
नेशनल डेवलपमेंट कैटेगरी
इस वर्ग में झारखंड के पृथ्वी देव भट्टाचार्य ने दमदार प्रदर्शन किया और ऑल इंडिया 4th रैंक हासिल की. यह सफलता उनके उज्ज्वल भविष्य का संकेत है.
यूथ कैटेगरी
यूथ वर्ग में झारखंड के कई युवा खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई। इनमें शामिल हैं-
- सौऱ्य सशांक कुजुर
- रुद्र कुमार
- आदित्य राज
- हर्षित राज
- आथर्व गुप्ता
यह वही वर्ग है जहां प्रतियोगिता सबसे कठिन होती है, इसलिए यह उपलब्धि गर्व की बात है.
जूनियर कैटेगरी
जूनियर खिलाड़ियों ने मिलकर शानदार टीम वर्क दिखाया और कई मेडल अपने नाम किए. इस वर्ग में राज्य की ओर से खेल रहे खिलाड़ी हैं-
आदित्य राज, हर्षित राज, अनमोल कलिता, आथर्व गुप्ता, दिव्यांश कुमार, आरव तिवारी, आकाश कुमार महतो, परमेश्वर राय, चंदा कुमारी, दिशा महेश्वरी, करिश्मा उरांव, दश्मी कुमारी, रिया कुमारी और सपना कुमारी. इन सबने मिलकर झारखंड को चमकाया.
सीनियर कैटेगरी
सीनियर वर्ग में भी झारखंड के खिलाड़ियों ने दम दिखाया और ब्रॉन्ज मेडल जीता.
टीम में शामिल रहे – सूरज कुमार केशरी, नयन कच्छप, चाहत कुमार केरकेट्टा, अनुराग कुमार, कुमारी ऋष्टि राज, टोनू गोपाल, अमित गोप और करण कुमार. टीम का मार्गदर्शन कर रहे थे कोच विकाश कुमार गोप.
कठिनाइयों के बीच बड़ी सफलता
कोचों का कहना है कि राज्य में एरोबिक जिम्नास्टिक के लिए अभी भी पर्याप्त मैदान और संसाधन नहीं हैं. इसके बावजूद खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं और हर बार राष्ट्रीय स्तर पर मेडल ला रहे हैं.
भविष्य की तैयारी
इस बार के 21 मेडल ने यह साफ कर दिया है कि अगर झारखंड को सही सुविधा और मंच मिले तो यहां के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे.
Leave a Comment