Search

झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ ने 4 सूत्री मांगों को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन

Ranchi : झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ का हेमंत सरकार और जेएसएलपीएस के वरीय पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 23वें दिन भी जारी है. कैडर संघ अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर 12 दिसंबर से राजभवन के सामने धरने पर बैठे हैं. संघ से सीएम को अपनी मांग पत्र सौंपी है. कैडर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कापरी ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर कई जगह मांग पत्र सौंपी. लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गयी है. जब तक संघ की मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. संघ आगे भूख हड़ताल और आमरण अनशन करेंगे. (पढ़ें, रूक्का-बूटी">https://lagatar.in/rukka-buti-rising-line-damaged-5-lakh-people-will-not-get-water-on-tuesday-and-wednesday/">रूक्का-बूटी

राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त, 5 लाख लोगों को मंगलवार और बुधवार को नहीं मिलेगा पानी)
[pdfjs-viewer url="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/CM-letter.pdf"

attachment_id="516505" viewer_width=100% viewer_height=800px fullscreen=true download=true print=true]

ये हैं कैडर संघ की 4 सूत्री मांगें

  • पॉलिसी के अनुसार पूर्व की भांति हमारा वेतन व्यक्तिगत खाते पर दिया जाये.
  • महंगाई भत्ता के अनुसार वेतन में वृद्धि की जाये.
  • एक निश्चित समय पर वेतन दिया जाये.
  • एचआर पॉलिसी से जोड़ा जाये.

विभाग ने मांगों पर विचार करने का दिया था आश्वासन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-8-copy-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

संघ का कहना है कि वरीय पदाधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं. अगस्त माह में विरोध प्रदर्शन कर विभाग ने पत्र जारी कर मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. इसको लेकर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. जिसमें कई निर्णय लिये गये. इसको लेकर संघ के प्रतिनिधि ने कई बार पत्र भी लिखा गया. लेकिन अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिसके बाद संघ धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हैं.

इसे भी पढ़ें : अभिव्यक्ति">https://lagatar.in/supreme-courts-important-decision-on-freedom-of-expression-the-statement-of-a-minister-cannot-be-linked-to-the-government/">अभिव्यक्ति

की स्वतंत्रता पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, किसी मंत्री के बयान को सरकार से जोड़ा नहीं जा सकता

कैडर संघ ने योजनाओं को धरातल में उतारने का किया काम

कैडर संघ के प्रदेश सचिव मुस्तकीम रज्जा ने कहा 2014 से अब तक संघ ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल में उतारने का काम किया है. जेएसएलपीएस अंतर्गत ग्राम स्तर पर गरीब महिलाओं के साथ जुड़कर छोटे-बड़े संगठन का निर्माण कर उन्हें प्रशिक्षण देने का काम किया. जिससे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक हर दृष्टिकोण से लोग सशक्त हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जनवरी">https://lagatar.in/january-2023-cm-will-start-second-phase-khatian-johar-yatra-congress-will-join-hands-campaign/">जनवरी

2023: सीएम करेंगे खतियान जोहार यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत, कांग्रेस करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp