Palamu : झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ की ओर से पांच सूत्री मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रही. इस हड़ताल में JSLPS के L5 से लेकर L8 स्तर तक के सभी कर्मचारी शामिल हैं.
हड़ताल की वजह से जिले में JSLPS अंतर्गत संचालित योजनाओं और गतिविधियों पर पूरी तरह असर पड़ा है. हड़ताली कर्मियों ने सरकार से जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की है. आंदोलनरत कर्मियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
- संघ की ओर से सरकार के समक्ष पांच प्रमुख मांगें रखी गई हैं. जिनमें –
- पलाश JSLPS को सोसाइटी एक्ट से मुक्त कर राज्य कर्मी का दर्जा देने,
- NMMU पॉलिसी को लागू कर सभी कर्मियों का वेतन पुर्नसंरचित करने,
- नियमित सरकारी कर्मचारियों की तरह आजीविका कर्मियों को महंगाई भत्ता दिया जाने,
- अनुभव और योग्यता के आधार पर आंतरिक पदोन्नति प्रक्रिया बहाल कर नजदीकी जिले में स्थापित करने की मांग शामिल है.
जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन पांडेय ने कहा कि सरकार और प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो संघ आंदोलन को और तेज करेगा. इस दौरान सलामुद्दीन खान, वैभव कांत आदर्श, हरिशंकर नाथ वर्मा, राजीव तिवारी, कौशल कुमार किशोर, निशांत कुमार, नवल किशोर राजू समेत L5 से L8 स्तर तक के कर्मचारी उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment