Search

झारखंड में मेडिकल ढांचे को मजबूती, UG-PG सीटों में बड़ी बढ़ोतरी

Ranchi : धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार किया जा रहा है. कॉलेज में अब 100 की जगह 250 अंडरग्रेजुएट MBBS सीटें उपलब्ध होंगी. 

 

बढ़े हुए छात्रों के लिए स्वास्थ्य विभाग सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगा. इसी क्रम में 450 बेड वाले नए अस्पताल भवन के निर्माण की योजना बनाई गई है. इसमें पुराने अस्पताल की मरम्मत, इमरजेंसी ब्लॉक का उन्नयन और एकेडमिक ब्लॉक का नवीनीकरण शामिल होगा. बढ़ी हुई सीटों के अनुरूप सभी मेडिकल सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा.

 

नए हॉस्टल एनएमसी गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए जाएंगे. इनमें UG और PG छात्रों, जूनियर तथा सीनियर रेजिडेंट, और नर्सिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग आवास की व्यवस्था होगी. साथ ही इनडोर और आउटडोर खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

 

वर्तमान में अस्पताल नॉर्थ और साउथ कैंपस में विभाजित है जिन्हें एक रैंप से जोड़ा जाएगा. पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

 

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिया गया कि विस्तृत रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाए ताकि कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न PG हॉस्टलों को ओपीडी के रूप में विकसित किया जाना चाहिए.

 

जमशेदपुर के MGM मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भी सीटों के विस्तार की घोषणा की गई है. यहां कॉलेज में 250 UG सीटें, 150 PG सीटें और 30 सुपर स्पेशियलिटी पोस्ट PG सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अनुरूप अस्पताल में बेड बढ़ाने, नए हॉस्टल निर्माण और अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है.

 

डोरंडा में आधुनिक स्वास्थ्य भवन बनाने पर भी चर्चा हुई. पुराने सामुदायिक भवन परिसर में बनने वाला यह नया स्वास्थ्य भवन 131 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. इसमें स्वास्थ्य सचिवालय, डायरेक्टरेट और विभागीय कार्यालयों का संचालन एक ही परिसर से किया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp