Ranchi: भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि जो अन्याय झारखंड के विद्यार्थियों और युवाओं के साथ हुआ है उसकी मिसाल पूरे हिंदुस्तान में कहीं देखने को नहीं मिलती. हेमंत सरकार ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. बार-बार इन छात्रों के साथ धोखा किया गया. यहां भेदभाव नहीं बेईमानी हुई है. भाजपा ने छात्रों को न्याय देने का संकल्प लिया है. जिन्होंने बार-बार पेपर लीक किया है वे जेल जाएंगे. भाजपा का संकल्प है कि 2 लाख 87 हजार जो रिक्त पद हैं उसे कैलेंडर बनाकर हम पहले साल में डेढ़ लाख भरेंगे. बाकी रिक्त पद भी कैलेंडर के अनुसार भरे जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – गांदरबल आतंकी हमला : बिहार के तीन लोगों की मौत पर सीएम ने जताया शोक, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
Leave a Reply