Search

सुखाड़ की ओर झारखंड! मॉनसून की रंगत पड़ी फीकी, 9 साल बाद सबसे कम हुई बारिश

Ranchi : झारखंड में मॉनसून की रंगत फीकी पड़ गयी है. नौ साल बाद राज्य में मॉनसून के पहले दो महीने कम बारिश हुई है. इस वजह से राज्य में एक बार फिर सुखाड़ की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कम वर्षा होने का कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कमजोर गतिविधि हो सकती है. (पढ़ें, झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-adjourned-indefinitely-speaker-said-this-decision-was-taken-to-save-the-dignity-of-the-house/">झारखंड

विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित,स्पीकर ने कहा- सदन की गरिमा बचाने के लिए लिया यह फैसला)

बारिश नहीं होने के कारण किसानों की परेशानियां बढ़ी

बारिश नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खेत में धान की फसल नहीं रोपी गयी है. जुलाई के अंत तक 70 फीसदी खेतों में रोपाई हो जाती थी. लेकिन इस बार केवल 10 फीसदी खेतों में बिचड़ा लगा है. पानी की कमी के कारण वो भी सूख रहे हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती दिख रही है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/delhi-jharkhand-rahul-called-the-rss-a-traitor-in-gestures-then-godda-mp-nishikant-dubey-called-the-gandhi-family-anti-national/">राहुल

ने आरएसएस को इशारों में देशद्रोही कहा, तो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गांधी परिवार को ही देशद्रोही करार दे दिया

पिछले नौ सालों में इतनी मिमी हुई बारिश (नॉर्मल रैनफॉल - 508.2 मिमी)

साल कितनी हुई बारिश
2014 461.2
2015 611.4
2016 418.8
2017 607.4
2018 403.5
2019 332.5
2020 454.2
2021 586.3
2022 258.7

पिछले 24 घंटे में मांडर में सबसे अधिक बारिश हुई

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्यभर में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. जबकि कई जगहों में भारी बारिश भी दर्ज की गयी है. मांडर (रांची) में सबसे अधिक वर्षा 120.6 मिमी हुई है. गोड्डा (KVK) में सबसे उच्चतम तापमान 37.0°C में दर्ज किया गया. जबकि रांची (MC) में सबसे न्यूनतम तापमान 22.5°C दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/monsoon-session-of-vidhan-sabha-skill-education-entrepreneurship-digital-and-skill-universities-bill-2022-passed/">विधानसभा

का मानसून सत्र : कौशल विद्या उद्यमिता, डिजिटल एवं स्किल विश्वविद्यालय विधेयक 2022 पारित

इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम, सराईकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में शुक्रवार सुबह तक हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा हो सकती है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए और मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें. इसे भी पढ़ें : भूलकर">https://lagatar.in/do-not-tie-such-rakhi-on-brothers-wrist-even-by-forgetting-otherwise-it-will-have-a-bad-effect/">भूलकर

भी भाई के कलाई में ना बांधे ऐसी राखी, वरना पड़ेगा बुरा असर!

राजधानी रांची का अगले चार दिन का मौसम पूर्वानुमान

04 अगस्त - सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. अधिकतम तापमान 30 (°C) न्यूनतम तापमान 24 (°C) 05अगस्त - सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 31 (°C) न्यूनतम तापमान 24 (°C) 06 अगस्त- सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 29 (°C) न्यूनतम तापमान 23 (°C) 07अगस्त - सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी, अधिकतम तापमान 29 (°C) न्यूनतम तापमान 22 (°C) इसे भी पढ़ें : LIC">https://lagatar.in/lics-new-record-made-a-place-in-the-list-of-fortune-500-also-left-reliance-behind/">LIC

का नया कीर्तिमान, फॉर्च्यून 500 की लिस्ट में बनायी जगह, रिलायंस को भी छोड़ा पीछे wpse_comments_template

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp