- रांची समेत 10 जिलों में अधिकतम तापमान 32°c से 34°c तक जाने की संभावना
Ranchi : झारखंड में अबतक कमजोर मानसून के बीच सामान्य से कम बारिश हुई है. इसके चलते सावन माह में भी छिटपुट बारिश के बीच उमस भरी गर्मी जारी है. तापमान में कमी नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 से 24 जुलाई तक रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज, बोकारो, चाईबासा, देवघर, गिरिडीह, गढ़वा, रामगढ़ व गोड्डा जिलों में अधिकतम तापमान 32°c से 34°c तक जाने का पूर्वानुमान है. लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होगा. वहीं राज्य के दक्षिणी इलाकों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां में बुधवार से शुक्रवार तक गर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है.
अबतक 212.6 मिमी बारिश दर्ज की गई
मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 18 जुलाई तक सामान्य वर्षापात 371.2 मिमी के मुकाबले 212.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. यानी 43 % तक कम बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मॉनसून फिर से पीक पकड़ेगा. जुलाई महीने के खत्म होते ही पूरे राज्य में बारिश होगी. सामान्य वर्षापात में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
24 घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई
पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. हालांकि मॉनसून गतिविधि कमजोर रही. सबसे अधिक वर्षा 23.4 एमएम कर्माटांड़ ( जामताड़ा) में दर्ज किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.2°C गोड्डा में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1°C रांची में दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें – दूसरा टेस्ट मैच : 20 जलाई से भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट, दोनों टीमों में हो सकता है बदलाव
Leave a Reply