Ranchi: झारखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. आज फिर से वज्रपात के साथ बारइश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वा, लातेहार, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
इन जिलों में तेज हवाओं के झोंके के साथ बारिश हो सकती है, जिसकी रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. मौसम में बदलाव को देखते हुए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम में यह बदलाव एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हो रहा है, जो मध्य प्रदेश, ओडिशा, बंगाल और झारखंड से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इस कारण से झारखंड में बारिश और वज्रपात की संभावना है.
इसे भी पढ़ें – JPSC घोटाला: सीबीआई कोर्ट में पेश हुए आरोपी