Search

Jharkhand Weather : भारी बारिश व वज्रपात की चेतावनी, जानें कौन जिले होंगे प्रभावित

Ranchi: झारखंड में फिलहाल भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर बना निम्न दबाव का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.  अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. जिससे झारखंड में भारी बारिश होगी. 


भारी बारिश की आशंका


•    15 जुलाई: राज्य के उत्तर-पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की आशंका है.
•    16 जुलाई: राज्य के उत्तर और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने के संकेत मिले हैं.
•    15 और 16 जुलाई: राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य भागों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है.


वज्रपात और तेज हवाओं की संभावना


•    15 से 18 जुलाई तक: राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है.
•    तेज हवाओं का झोंका: कुछ जगहों पर तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है, जिसकी गति 40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है.


कौन–कौन से जिले होंगे प्रभावित 


•    15 जुलाई: गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची जिले में भारी बारिश की संभावना है.
•    16 जुलाई: देवघर, धनबाद, जामताड़ा, बोकारो, रामगढ़, रांची, लातेहार, गढ़वा जिले में भारी बारिश की संभावना है.
•    उत्तर-पश्चिमी जिले: गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा जिले में बहुत भारी बारिश की आशंका है.

Follow us on WhatsApp