Search

2026 में झारखंड बनेगा टॉप राज्य, विकास यात्रा को मिलेगी नई रफ्तार


Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से नववर्ष के अवसर पर प्रशासनिक और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हुई इस मुलाकात में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने सभी अधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया और नववर्ष शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया. 

 

 

मील का पत्थर साबित होगा यह वर्ष : CM

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा- “नव वर्ष नया संकल्प, नई ऊर्जा और नए अवसर लेकर आता है. हम सभी सकारात्मक ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ राज्य के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे.” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वर्ष 2026 झारखंड की विकास यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

Uploaded Image

 

विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही दायित्व 


शासन-प्रशासन और जनता के सहयोग से राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने की दिशा में यह वर्ष महत्वपूर्ण पड़ाव बनेगा. उन्होंने सभी से एकजुट होकर सरकार की विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. अपनी ओर से मुख्यमंत्री ने सभी राज्यवासियों को सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की शुभकामनाएं दीं.

 

मालूम हो कि मुलाकात करने वाले प्रमुख अधिकारीयों में प्रशासनिक अधिकारी, अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग अमरेंद्र प्रताप सिंह, सीईओ जेएसएलपीएस अनन्य मित्तल, अपर सचिव उद्योग प्रीति रानी, अपर सचिव वित्त धनंजय सिंह, अपर सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सीता पुष्पा, निदेशक सामाजिक सुरक्षा विजय कुमार सिंह, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां नीतीश कुमार सिंह, उपायुक्त कोडरमा ऋतुराज आदि थे. 

 

वहीं पुलिस अधिकारीयों में डीजी होमगार्ड एम.एस. भाटिया, डीआईजी दुमका अमर लकड़ा, एसपी लोहरदगा  सादिक अनवर रिज़वी, एसपी सरायकेला-खरसावां मुकेश कुमार लुनायत, एसपी गोड्डा मुकेश कुमार, एसपी गुमला हारिश बिन जमां, एसपी खूंटी मनीष टोप्पो, एसपी ट्रेनिंग सेंटर मुसाबनी विजय आशीष कुजूर सहित अन्य. बता दें,  यह मुलाकात न केवल शिष्टाचार की थी, बल्कि नए साल में राज्य के विकास के लिए एकजुटता और संकल्प का प्रतीक भी बनी. झारखंड अब तेजी से आगे बढ़ने की राह पर है!

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp