Search

झारखंड के व्यापारी वर्ग ने हमेशा समाज की सेवा की हैः आदित्य साहू

Ranchi: भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड के व्यापारी वर्ग ने हमेशा समाज की सेवा की है. चाहे कोरोना काल की कठिन परिस्थितियां रही हों या रोजमर्रा की आर्थिक चुनौतियां. 
जब सरकार सोई हुई थी, तब व्यापारी गरीबों को राशन, दवा, मास्क और छाता तक उपलब्ध करा रहे थे. ऐसे सेवा भावी वर्ग के प्रति इस तरह की भाषा का प्रयोग बेहद शर्मनाक है. वे मंगलवार को घाटशिला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. 

 
 सीएम का बयान अपमानजनक


साहू ने कहा कि सोमवार को मुसाबनी की सभा में मुख्यमंत्री ने व्यापारियों के खिलाफ जो आपत्तिजनक बयान दिया, वह अत्यंत निंदनीय और अपमानजनक है. मुख्यमंत्री का यह बयान  व्यापारी पहले पैर पकड़ते हैं और बाद में गर्दन पकड़ते हैं पूरे व्यापारी समाज का अपमान है. चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो झारखंड के व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.


 500 का बालू 5000 में मिल रहा


 साहू ने आरोप लगाया कि वर्तमान में बालू, कोयला, लोहा और जमीन की लूट मची हुई है 500 का बालू 5000 रुपए में बिक रहा है. आदिवासी मूलवासी की जमीनें प्रशासन और पुलिस की मदद से लूटी जा रही हैं. 
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के भाव से देश के हर वर्ग के विकास में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर हेमंत सरकार  समाज को बांटने और मेहनतकश वर्ग को अपमानित करने का काम कर रही है.


झारखंड में आज व्यापारी सुरक्षित नहीं


 आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड में आज व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं. रंगदारी, धमकी और फोन पर वसूली जैसे अपराध बढ़े हैं. अगर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त होता तो व्यापारी वर्ग भयमुक्त होकर कारोबार कर पाता. 
भाजपा पर यह आरोप लगाना कि पार्टी व्यापारियों की है, हास्यास्पद है क्योंकि व्यापारी समाज वही वर्ग है, जो रोजगार सृजन से लेकर गरीबों की मदद तक हर स्तर पर समाज को आगे बढ़ाता है. भाजपा जनता और व्यापारी वर्ग के साथ खड़ी है और झारखंड में माफियातंत्र की सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp