Search

गुवाहाटी में बनेगी झारखंड की चुनावी रणनीति, नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रवाना

Ranchi : झारखंड में लोकसभा चुनाव की रणनीति का खाका 6 जुलाई को गुवाहाटी में बनेगा. इसे लेकर भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुवाहाटी दौरे पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के दूसरे दिन बुधवार को वे गुवाहाटी के लिए रवाना हुए, जहां वे पूर्वी भारत की संगठनिक इकाइयों की बैठक में शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में बाबूलाल मरांडी के अलावा झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास और भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा भी शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें -निलंबित">https://lagatar.in/suspended-ias-pooja-singhals-husband-abhishek-big-relief-sc-stays-on-torture-action/">निलंबित

IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक को बड़ी राहत, SC ने पीड़क कार्रवाई पर लगायी रोक

सीटवार बनेगी रणनीति

केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्वी भारत के सभी राज्यों की सांगठनिक इकाइयों की बैठक बुलाई है. जिसमें झारखंड की भी 14 लोकसभा सीटों की स्थिति को लेकर विचार-विमर्श होगा. झारखंड के अलावा बिहार बंगाल ओडिशा समेत उत्तर-पूर्व के राज्यों के प्रमुख नेता इस बैठक में भाग लेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए सीटवार रणनीति बनाई जाएगी. सत्तारूढ़ गठबंधन की तैयारी को भी ध्यान में रखा जाएगा. जून महीने में चलाए गए महा जनसंपर्क अभियान की भी समीक्षा की जाएगी. इसे भी पढ़ें -मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-inflation-is-at-its-peak-people-will-wipe-out-bjp-from-power/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने कहा, देश में महंगाई चरम पर, जनता भाजपा का सत्ता से सफाया कर देगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp