Chatra : झारखंड राज्य में मातृ और नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सदर अस्पताल, चतरा में राज्य के पहले मदर स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एमएसएनसीयू) मॉडल का औपचारिक शुभारंभ किया गया.
यह यूनिट इमीडिएट कंगारू मदर केयर (i-KMC) और जीरो सेपरेशन की अवधारणा पर आधारित है, जिसमें मां और नवजात को अलग किए बिना एक साथ उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है.
यूनिट का उद्घाटन चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, उपायुक्त कीर्तिश्री, जिला परिषद अध्यक्षा ममता कुमारी और उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
सदर अस्पताल चतरा में विकसित यह एमएसएनसीयू मॉडल विशेष रूप से समय से पूर्व जन्मे या 1800 ग्राम से कम वजन वाले नवजात शिशुओं के लिए तैयार किया गया है.
यहां मां और शिशु को एक ही कक्ष में रखकर उपचार, सतत निगरानी और देखभाल की व्यवस्था की गई है. इससे नवजात के तापमान नियंत्रण, संक्रमण से बचाव, बेहतर पोषण और तेजी से वजन बढ़ने में मदद मिलेगी.
उपायुक्त कीर्तिश्री ने कहा कि यह पहल जिले में नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने, एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा देने और मां-शिशु के भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर उन्नत नवजात सेवाएं उपलब्ध होने से गंभीर मामलों को ही अब उच्च संस्थानों में रेफर किया जाएगा.
एमएसएनसीयू में 11 मां-शिशु बेड की सुविधा उपलब्ध है. यहां प्रशिक्षित चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से देखभाल की जाएगी. माताओं को नवजात देखभाल, स्तनपान और एक्सप्रेस्ड ब्रेस्ट मिल्क से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, एसडीओ जहूर आलम, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment