Search

चंदनकियारी में झारखंड का पहला सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार, खिलाड़ी भरेंगे सपनों की उड़ान

Bokaro : बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड में झारखंड का पहला सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के स्तर का ब्लू सिंथेटिक ट्रैक लगाया जा गया है. सभी जिलों से चयनित एथलीट, फुटबॉल और आर्चरी के खिलाड़ी अपने सपनों की उड़ान भरने की तैयारी में जुटे हुए हैं. झारखंड सरकार द्वारा पदस्थापित एथलीट प्रशिक्षक की देखरेख में खिलाड़ी ट्रैक पर सुबह-शाम अभ्यास कर रहे हैं. (पढ़ें, नवनिर्वाचित">https://lagatar.in/chief-minister-hemant-soren-met-newly-elected-president-draupadi-murmu-best-wishes/">नवनिर्वाचित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दी शुभकामनाएं)

सिंथेटिक ट्रैक में प्रैक्टिस करके खिलाड़ी उत्साहित

सिंथेटिक ट्रैक को देखकर खिलाड़ी काफी उत्साहित है. उनका कहना है कि झारखंड के पहले सिंथेटिक ट्रैक में प्रैक्टिस करके अलग एहसास हो रहा है. इस ट्रैक में प्रैक्टिस करके वो खुद को और बेहतर करने का काम करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रैक में प्रैक्टिस करके अपने माता-पिता, जिला, राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे. इसे भी पढ़ें : मुरी">https://lagatar.in/muri-rpf-arrested-a-smuggler-with-59-kg-of-ganja-from-dhanbad-express/">मुरी

: धनबाद एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 59 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

हर जिले से चयनित होकर खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए आते

बताते चलें कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए जिलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है. इस चयन प्रक्रिया में गुजर कर छात्र अपने-अपने जिलों से चयनित होते हैं और इस स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने आते हैं.  खिलाड़ियों को बोर्डिंग में रखकर शिक्षा दी जा रही है. सभी खिलाड़ियों का दाखिला सरकारी विद्यालय में किया गया है. इन खिलाड़ियों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से ट्यूशन की व्यवस्था भी की गयी है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-first-target-dsp-was-missed-then-inspector-also-failed-in-firing-test/">रांची:

पहले डीएसपी का निशाना चूका फिर दारोगा भी हुए फायरिंग टेस्ट में फेल

खिलाड़ियों को मिल रही हैं अच्छी सुविधाएं- कोच नीरज कुमार

खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले कोच नीरज कुमार राय का कहना है कि यह झारखंड का पहला और देश का पांचवा सिंथेटिक ट्रैक है. जो इस चंदनकियारी के स्टेडियम में लगाया गया है. यहां 24 जिलों से आये बच्चे अपना बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं. यहां खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. सभी आगे चलकर झारखंड और देश का नाम रोशन करेंगे. इसे भी पढ़ें : पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-dc-instructed-the-departmental-officers-to-achieve-the-target-within-the-stipulated-time/">पाकुड़

: डीसी ने  विभागीय अधिकारियों को तय समय में लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देश

स्टेडियम के बदलते स्वरूप को देखकर अमर बाउरी खुश

वहीं रघुवर सरकार में मंत्री रहे स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी भी इस स्टेडियम के बदलते स्वरूप से काफी खुश नजर आ रहे हैं. अमर कुमार बाउरी ने कहा कि रघुवर सरकार और अपने मंत्री काल में उन्होंने जो सपना देखा था. वह पूरा हो रहा है. बच्चे राज्य में तो बेहतर करेंगे. साथ ही ट्रैक में अभ्यास कर ओलंपिक में भी पदक लाने का काम करेंगे. इसे भी पढ़ें : विकास">https://lagatar.in/if-development-has-taken-place-then-why-are-people-dying-of-hunger-subramanian-swamy-slams-modi-government-on-supreme-courts-remarks/">विकास

हुआ है तो फिर लोग भूख से क्यों मर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp