Search

झारखंड में GST ग्रोथ रेट 9.24 फीसदी, लेकिन वाणिज्य कर विभाग का 4.72 फीसदी

Ranchi: चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अक्टूबर तक राज्य के GST वसूली में 9.24% की वृद्धि दर दर्ज की गयी है. अक्टूबर महीने के IGST Settlement में भारी गिरावट दर्ज की गयी है.
विभाग द्वारा वसूले गये कुल राजस्व में 4.72 % की वृद्धि दर दर्ज की गयी है. वाणिज्य कर विभाग द्वारा GST के अलावा राजस्व के रूप में VAT, प्रोफेशनल टैक्स(JPT) और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी(JED) की वसूली की जाती है.


सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) के दौरान वाणिज्य कर विभाग से 26500.00 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था. इसमें विभाग द्वारा वसूले जाने वाले सभी प्रकार का राजस्व शामिल है. 26500.00 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले अक्टूबर 2025 तक कुल 13092.57 करोड़ रुपये की वसूली की है. यह निर्धारित लक्ष्य का 49.41% है. 

 

पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान अक्टूबर तक विभाग ने कुल 12502.55 करोड़ रुपये की वसूली की थी. यानी पिछले साल की तुलना में विभाग के कुल राजस्व वसूली का ग्रोथ रेट 4.72% है. विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अक्टूबर तक सिर्फ GST के रूप में 5552.88 करोड़ रुपये की वसूली गयी है. पिछले वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक GST के रूप में 5074.65 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी. यानी राज्य को GST से मिलने वाले राजस्व का ग्रोथ रेट 9.42% है. 


अक्टूबर तक की अवधि में IGST Settelement में 2.99% की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सिर्फ अक्टूबर माह में IGST Settlement में 19.86% की गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान सिर्फ अक्टूबर महीने में IGST Settlement के रूप में विभाग को 537.95 करोड़ रुपये मिला था. 

 

लेकिन चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सिर्फ अक्टूबर महीने में 431.09 करोड़ रुपये मिला है. यह पिछले वर्ष के मुकाबले 106.86 करोड़ रुपये कम मिला है. IGST में हिस्सेदारी उस राज्य को मिलता है, जिस राज्य में माल की खपत होती है. वाणिज्य कर विभाग को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अक्टूबर महीने तक VAT से मिलने वाले राजस्व के रूप में 3657.25 करोड़ रुपये मिले हैं. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इस मद में सरकार को अक्टूबर तक 3482.90 करोड़ रुपये मिले थे. 

 

यानी VAT से मिलने वाले राजस्व का ग्रोथ रेट 5.01% है. विभाग को प्रोफेशनल टैक्स और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के रूप में भी चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अक्टूबर महीने तक पिछले साल के मुकाबले अधिक राजस्व मिला है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी का ग्रोथ रेट 3.64% और प्रोफेशनल टैक्स का ग्रोथ रेट 4.32% रहा.

 

अक्टूबर 2024 व 2025 तक वाणिज्य कर राजस्व (करोड़ में)

मद 2024 तक 2025 तक ग्रोथ रेट
GST 5074.65 5552.88 9.42%
IGST 3113.20 3020.03 (-)2.99%
VAT 3482.90 3657.25 5.01%
JPT 50.20 52.37 4.32%
JED 781.60 810.04 3.64%


 https://lagatar.in/26000-cough-syrup-bottles-cid-probe-incomplete-pil-in-high-court

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp