Ranchi: झारखंड कैडर के आईपीएस और वर्तमान में रेल डीआईजी के पद पर पदस्थापित आलोक प्रियदर्शी ने रांची में आयोजित हुए सीसीएल हॉफ मैराथन में फूल मैराथन में भाग लेकर अपना दमखम दिखाया. इस दौरान उन्होंने 1.56 घंटे में 21.34 किलोमीटर दौड़ लगाई. गौरतलब है कि हर साल निरंतर सीसीएल हॉफ मैराथन का आयोजन रांची में होता आ रहा है. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देशभर के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स प्लेयर्स भी भाग लेते हैं. इसे भी पढ़ें -EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-ed-filed-a-petition-in-the-court-and-said-pooja-singhal-should-not-be-given-any-department-the-case-can-be-affected/">EXCLUSIVE:
ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा – पूजा सिंघल को न दिया जाए कोई विभाग, केस कर सकती हैं प्रभावित

CCL हॉफ मैराथन में झारखंड के IPS आलोक प्रियदर्शा ने दिखाया दम, 21.34 KM लगायी दौड़
