Search

झारखंड की जूनियर और सब-जूनियर खो-खो टीम जयपुर के लिए रवाना

Ranchi: झारखंड राज्य सुपर स्पीड खो-खो एसोसिएशन के तहत चयनित जूनियर और सब-जूनियर बालक-बालिका टीम आज हटिया रेलवे स्टेशन से जयपुर (राजस्थान) के लिए रवाना हुई. यह टीमें तीसरी जूनियर और सब-जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जो 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक जयपुर में आयोजित की जाएगी.

 

राज्य स्तर की प्रतियोगिता के बाद बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय, धुर्वा में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया था. टीम की घोषणा एसोसिएशन के महासचिव विवेक कुमार ने की.

 

टीम को शुभकामनाएं देने पहुंचे संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय झा, सदस्य नितेश कुमार साहू, समाजसेवी दीपक मरांडी, विराट कच्छप, रिया कुमारी, सूरज कुमार पांडेय, निखिल कुमार, विकास कुमार और अभिषेक कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

 

टीम के सभी खिलाड़ियों को हाइव हाउस होम कंपनी की ओर से जर्सी-पैंट देकर सम्मानित किया गया. कंपनी के संचालक हेमंत कुमार मरांडी, दीपक कुमार मरांडी और विराट कच्छप ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. संघ के पदाधिकारियों ने कंपनी का आभार व्यक्त किया.

 

जूनियर बालक टीम: सन्नी कुमार (कप्तान), शिवम नायक (उपकप्तान), आदित्य कुमार, रोहित लोहरा, रोहन कुमार, आदित्य कच्छप, जयप्रकाश कुमार, अभिषेक उरांव, अरुण कुमार, शिवा कुमार, रंजीत कुमार, वतन कुमार, राजवीर आकाश नायक.


प्रशिक्षक सह प्रबंधक: शुभम सिंह


जूनियर बालिका टीम: हंसिका कुमारी (कप्तान), पूजा कुमारी (उपकप्तान), मनीषा कुमारी, अन्नुप्रिया उरांव, सलोनी कुमारी, रितिका कुमारी, योशि प्रिया, शालिनी कुमारी, सोनाली होरो, अनुष्का लोहरा, दीपा कुमारी.


प्रशिक्षक: प्रीति कुमारी


टीम प्रबंधक: सरिता कुमारी

 

सब-जूनियर बालक टीम:  प्रिन्स राज (कप्तान), आयन कुमार (उपकप्तान), लक्की कुमार, भीम बड़ाईक, चंद्र प्रकाश, सोमेश्वर उरांव, आयुष नायक, पियूष नायक, मनीष कुमार, अंश कुमार.


प्रशिक्षक सह प्रबंधक: संजय कुमार


मुख्य प्रबंधक (चीफ डी मिशन): उमाकांत उरांव

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp