- दीपक प्रकाश ने सबसे अधिक 16.47 करोड़ खर्च किया है
- आदित्य साहू ने 10.26 करोड़ रुपए से क्षेत्र विकास का काम कराया है
Ranchi: झारखंड के पांच राज्यसभा सांसदों को क्षेत्र विकास के लिए कुल अब तक 84.4 करोड़ का फंड रिलिज किया गया है. इसमें 56.19 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. खर्च करने में सांसद दीपक प्रकाश आगे हैं. उन्होंने अब तक 16.47 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. जबकि उन्हें 22.76 करोड़ का फंड एलोट किया गया है.
वहीं काम पूरा कराने में सांसद आदित्य साहू अव्वल हैं. उन्होंने 10,26,88,000 रुपए का क्षेत्र विकास के लिए काम कराया है. उनका काम पूरा कराने का प्रतिशत 59.6 फीसदी है.
महुआ मांझी
फंड एलोटः 17.86 करोड़
खर्चः 14.28 करोड़
वर्क रेकोमेंड- 318
कंप्लीट-149
• कितने राशि से काम हो रहाः 7,95,71,908 रुपए (48.4 फीसदी)
• कितनी राशि का काम अस्वीकृतः 42,73,000
• कितनी राशि का काम कंप्लीट हुआ- 8,06,39, 339 (49 फीसदी)
आदित्य साहू

फंड एलोट 17.86 करोड़
खर्चः 15.03 करोड़
वर्क रेकोमेंड- 214
कंप्लीट-130
• कितने राशि से काम हो रहाः 5,81,05,200 रुपए (33.7 फीसदी)
• कितनी राशि का काम अस्वीकृतः 1,15,49,000(6.7 फीसदी)
• कितनी राशि का काम कंप्लीट हुआ - 10,26,88,000 ( 59.6 फीसदी)
दीपक प्रकाश

फंड एलोटः 22.76 करोड़
खर्चः 16.47 करोड़
वर्क रेकोमेंड- 298
कंप्लीट-121
• कितने राशि से काम हो रहाः 11,47,33,711 रुपए (55.9 फीसदी)
• कितनी राशि का काम अस्वीकृतः 1,93,85,000 (9.5 फीसदी)
• कितनी राशि का काम कंप्लीट हुआ - 7,10,00,600 ( 34.6 फीसदी)
डॉ प्रदीप वर्मा

फंड एलोट 12.96 करोड़
खर्चः 7.24 करोड़
वर्क रेकोमेंड- 120
कंप्लीट-00
• कितने राशि से काम हो रहाः 9,65,76,200 रुपए (76.7 फीसदी)
• कितनी राशि का काम अस्वीकृतः 2,92,86,400 (23.3 फीसदी)
डॉ सरफराज अहमद

फंड एलोटः 12.96 करोड़
खर्चः 3.17 करोड़
वर्क रेकोमेंड- 169
कंप्लीट-03
• कितने राशि से काम हो रहाः 2,65,87,000 रुपए (68.2 फीसदी)
• कितनी राशि का काम अस्वीकृतः 64,50,000(16.5 फीसदी)
• कितनी राशि का काम कंप्लीट हुआ- 59,69,100 (15.3 फीसदी)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment