Search

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में झारखंड की सरिता ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

Ranchi: चीन के बीजिंग में 21 से 25 अगस्त तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में झारखंड की सरिता कुमारी ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया. झारखंड साइकलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक ने जानकारी दी कि झारखंड की सरिता कुमारी और नारायण महतो ने भाग लिया था. सरिता कुमारी भारतीय टीम के साथ चीन में होने वाले जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में 500 मी टाइम ट्रायल स्पर्धा में 36.625 सेकंड के साथ नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. सरिता कुमारी झारखंड की लोहरदगा जिला की रहने वाली है. वहीं नारायण महतो बोकारो जिला के रहने वाले हैं. सरिता कुमारी को यूसीआई जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने पर लोकसभा सांसद विजय हांसदा, झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ,झारखंड साइकिलिंग संघ के महासचिव शैलेंद्र पाठक, झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा,सुरेश कुमार,सुरजीत कुमार,अजय मुकुल टोप्पो,झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शिर्डी सिंह, राखी कुमारी, जेएसएसपीएस (एडमिन) पुष्पा हंस (सदस्य खेल जेएसएसपीएस), जितेंद्र महतो, जिला संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/india-coalition-government-will-be-formed-again/">झारखंड

में दोबारा बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार : कमलेश महतो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp