Search

झारखंड के एसपी रैंक के IPS को NSG में ग्रुप कमांडर बनने का अवसर

Ranchi: झारखंड के एसपी रैंक के आईपीएस को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में ग्रुप कमांडर (एसपी स्तर) के पद पर प्रतिनियुक्ति पर जाने का अवसर है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सूचित किया गया है और कहा गया है कि एनएसजी में ग्रुप कमांडर (एसपी स्तर) के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर अधिकारियों की आवश्यकता है. 


इन पदों के लिए वही आईपीएस आवेदन कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम सेवा अवधि सात वर्ष हो. इसको लेकर मुख्य सचिव से अनुरोध करते हुए कहा गया है कि इच्छुक और पात्र आईपीएस अधिकारियों के नामांकन इस पत्र के जारी होने की तिथि से 30 दिनों के भीतर इस मंत्रालय को भेजे जाने चाहिए.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp