Ranchi: झारखंड की अंडर-18 जूनियर वॉलीबॉल टीमें (बालक व बालिका) राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज रांची से नई दिल्ली के लिए रवाना हुईं. यह प्रतियोगिता 15 दिसंबर से राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित की जाएगी.
झारखंड वॉलीबॉल संघ के बैनर तले कुल 30 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. टीम के रवाना होने के समय रांची रेलवे स्टेशन पर संघ के पदाधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे. सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
बालक टीम में आकाश तांती, प्रेम यादव, सच्चिदानंद राणा, सत्यम बाघ, तौसीफ, रोनी भट्टाचार्य, आयुष राज, रौनक कुमार, अभिषेक कुमार, अनीशेक कुमार, आशीष कुमार और अनित कुमार शामिल हैं. वहीं बालिका टीम में रसगुल्ली कुमारी, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, बसंती कुमारी, सोनाली मरांडी, मोनालिका कुमारी, आलिया झा, आरती कुमारी, विशाखा यादव, तनीषा कुमारी, रिया कुमारी और कोमल मुखी शामिल हैं.
इस मौके पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह खरे और उपेन्द्र सिंह, सचिव उत्तम राज, कार्यकारी सचिव संजय कुमार, आयोजन सचिव संजय कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष विकास वर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे. संघ के संरक्षक शेखर बोस और कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
टीम के साथ बालक वर्ग के प्रशिक्षक संदीप कुमार और देवाशीष झा तथा बालिका वर्ग की प्रशिक्षक अर्चना कुमारी और विवेक उरांव भी रवाना हुए हैं. सभी को उम्मीद है कि झारखंड की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment