Ranchi : झारखंड इंस्ट्रीयल एरिया डेवलपमेंट ऑथिरिटी (जियाडा) ने भूमि आवंटन के लिए 1281 आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया है. 948 लोगों को जमीन पर पजेशन दिया है. जमीन के लिए जियाडा के पास कुल 3518 आवेदन आए. फिलहाल 1289 आवेदन प्रक्रियाधीन है. वहीं यूनिट एक्जीसटेंश और ऑपरेशनल सर्टिफिकेट के लिए 176 आवेदन आए. जिसमें से 97 आवेदनों को ही स्वीकृति दी गई है.
किस इंडस्ट्रीय एरिया में कितने आवेदन कितने स्वीकृत
आदित्यपुर
कुल आवेदन- 895
स्वीकृत- 253
रिजेक्ट-374
प्रक्रियाधीन- 268
बोकारो
कुल आवेदन- 705
स्वीकृत- 222
रिजेक्ट- 165
प्रक्रियाधीन- 326
संताल परगना
कुल आवेदन- 546
स्वीकृत- 214
रिजेक्ट-246
प्रक्रियाधीन- 86
रांची
कुल आवेदन- 1372
स्वीकृत- 259
रिजेक्ट- 504
प्रक्रियाधीन- 609
Leave a Comment