Search

JHIMDI परियोजना का जायजा लेने पहुंचे JICA अधिकारी

दीदियों के काम की जमकर तारीफ, किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस

Ranchi : जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (JICA) के सहायक निदेशक नाकायामा शोता आज नामकुम प्रखंड के रामपुर पंचायत के चेने और सरवल गांव पहुंचे. यहां उन्होंने झारखंड हॉर्टिकल्चर इंटेंसिफिकेशन थ्रू माइक्रो ड्रिप इरीगेशन (JHIMDI) परियोजना के तहत चल रहे काम को नजदीक से देखा.

 

यह योजना रांची जिले के 12 प्रखंडों में लागू है. इसका मकसद है—ड्रिप इरीगेशन तकनीक से बागवानी को बढ़ावा देना, किसानों की आय बढ़ाना और पानी का सही इस्तेमाल करना.

 

भ्रमण के दौरान शोता खरसिदाग गांव भी पहुंचे. यहां उन्होंने बहुद्देशीय सामुदायिक केंद्र और सोलर कूल चेंबर का निरीक्षण किया और स्थानीय किसानों व दीदियों से सीधा संवाद किया.

 

उन्होंने दीदियों के काम और समर्पण की खूब सराहना की. शोता बोले कि ये परियोजना न सिर्फ खेती को आधुनिक बना रही है, बल्कि गांव की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रही है. 

 

इस मौके पर JICA के COO प्रवीण सिंह, परियोजना प्रबंधक पंकज सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज, JICA DPC अभिषेक चांद, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुजाता सोनी, TSO चंदन साव, सनातन किंडो समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp