Search

जीतनराम मांझी ने की पेगासस मामले की जांच की मांग

Patna:  केंद्र में पेगासस जासूसी का मामला शांत भी नहीं हुआ कि अब बिहार में भी इस पर राजनीति गर्म होने लगी है. पहले जहां, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले की जांच की मांग की थी. वहीं अब इसकी सूची बढ़ती जा रही है. अब इसमें एक नाम हिन्‍दुस्‍तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी का नाम भी जुड़ गया है.

सच्चाई सामने आनी चाहिए

मंगलवार को दिल्‍ली पहुंचे हम के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि पेगासस मामले की जांच की जानी चाहिए. इसमें कोई हर्ज नहीं है. इससे सभी को सवालों का जवाब मिल जाएगा. वहीं जेडीयू संसदीय दल के अध्‍यक्ष उपेन्‍द्र कुशवाहा ने भी कहा कि फोन टैपिंग मामले की सच्चाई देश की जनता जानना चाहती है. इसकी जांच कराकर सच्चाई सामने लाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- विपक्ष">https://lagatar.in/opposition-is-not-allowing-parliament-to-function-this-is-an-insult-to-constitution-democracy-and-people-pm-modi/122764/">विपक्ष

संसद नहीं चलने दे रहा, यह संविधान, लोकतंत्र और जनता का अपमान :  पीएम मोदी  

पीएम मोदी हर मोर्चे पर बेहतर हैं

दूसरी तरफ जीतनराम मांझी ने कहा कि अभी नरेंद्र मोदी काफी अच्छा काम कर रहे हैं. विदेश नीति हो या आंतरिक सुरक्षा के मामले हो, पीएम मोदी हर मोर्चे पर बेहतर काम कर रहे हैं. लेकिन यदि देश में कभी विकल्‍प की कभी बात होगी तो नीतीश कुमार से बेहतर कोई नहीं हो सकता है.  जीतनराम ने कहा कि अभी पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस पद के लिए सबसे योग्य नीतीश कुमार हैं. इसे भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/chief-minister-nitish-kumar-demands-probe-into-pegasus-espionage-case/122110/">मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार ने की पेगासस जासूसी प्रकरण की जांच की मांग
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp