: पुंछ में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, एक व्यक्ति हिरासत में)
पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ कल रात करीब 11:30 बजे हुई जिसके बाद निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए। आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July">https://twitter.com/AHindinews/status/1681141837598453760?ref_src=twsrc%5Etfw">July
18, 2023
देर रात शुरू हुई थी सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़
एडीजीपी के अनुसार, सेना और पुलिस ने सोमवार रात सुरनकोट के सिंधरा टॉप इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया. इसके बाद देर रात करीब 11:30 में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. आज मंगलवार सुबह करीब पांच बजे फिर से मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गये. भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान इस संयुक्त अभियान का हिस्सा थे. इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु">https://lagatar.in/bengaluru-in-the-meeting-of-opposition-parties-there-will-be-a-discussion-on-defeating-the-bjp-in-2024-by-uniting/">बेंगलुरु: विपक्षी दलों की बैठक में एकजुट होकर भाजपा को 2024 में हराने पर आज होगा मंथन
सुरक्षाबलों ने एलओसी के पास दो आतंकियों को मार गिराया था
इससे पहले सुरक्षाबलों ने पुंछ में आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था. एलओसी के पास सोमवार को सुरक्षाबलों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आंतकवादियों को मारा गिराया था. सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गयी थी. इसके बाद पुंछ शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी और सड़कों पर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/senior-congress-leader-oommen-chandy-died-in-bengaluru-was-ill-for-a-long-time/">कांग्रेसके वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का बेंगलुरु में निधन, केरल में दो दिवसीय शोक की घोषणा [wpse_comments_template]
Leave a Comment