कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करेगा : सुष्मिता देव)
On specific int provided by @BSF_Kashmir,">https://twitter.com/BSF_Kashmir?ref_src=twsrc%5Etfw">@BSF_Kashmir,
">https://t.co/e9m9gcGxFK">pic.twitter.com/e9m9gcGxFK
Joint Ops launched by troops of #BSF,">https://twitter.com/hashtag/BSF?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BSF,
#IndianArmy">https://twitter.com/hashtag/IndianArmy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IndianArmy
& @JmuKmrPolice">https://twitter.com/JmuKmrPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@JmuKmrPolice
in Sector Kupwara foiling an infiltration bid along the Line of Control. 02 Foreign Terrorists eliminated & 04 AK Rifles, 06 Hand Grenades & other warlike stores recovered.… https://t.co/0j5TPqHVgk">https://t.co/0j5TPqHVgk">https://t.co/0j5TPqHVgk
pic.twitter.com/e9m9gcGxFK
— BSF (@BSF_India) July">https://twitter.com/BSF_India/status/1681547618416197634?ref_src=twsrc%5Etfw">July
19, 2023
सुरक्षाबलों ने हथियारों के भंडार का भी किया भंडाफोड़
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट कर कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किये गये संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने आज बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों ने चार एके राइफल, छह हथगोले और अन्य सामग्री भी बरामद की है. इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : गठबंधन">https://lagatar.in/alliance-or-pappus-marriage-after-every-round-an-uncle-is-angry-babulal-marandi/">गठबंधनहै या पप्पू की शादी, हर फेरे के बाद एक फूफा नाराज- बाबूलाल मरांडी
सुरक्षाबलों ने चार आतंवादियों को किया था ढेर
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान कर आतंकियों को कोशिश को नाकाम किया था. हालांकि अभी तक इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है. इससे पहले 15 जून को कुपवाड़ा में एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया था. इसे भी पढ़ें : डीजीपी">https://lagatar.in/review-meeting-started-under-the-chairmanship-of-dgp-discussion-on-crime-control/">डीजीपीकी अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शुरू, अपराध नियंत्रण पर चर्चा [wpse_comments_template]
Leave a Comment