Search

J&K : कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आंतकियों को मार गिराया

ShriNagar :  जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है.  एलओसी के पास आज बुधवार को सुरक्षाबलों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आंतकवादियों को मारा गिराया है. सुरक्षाबलों ने  गोलीबारी वाले स्थान पर हथियारों के भंडार का भी भंडाफोड़ किया है. वहां से चार एके राइफल, छह हथगोले और अन्य सामग्रियां बरामद की गयी है.  सेना ने यह जानकारी दी है. (पढ़ें, तृणमूल">https://lagatar.in/trinamool-congress-delegation-to-visit-manipur-sushmita-dev/">तृणमूल

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर का दौरा करेगा : सुष्मिता देव)

सुरक्षाबलों ने हथियारों के भंडार का भी किया भंडाफोड़

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक ट्वीट कर कहा कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किये गये संयुक्त अभियान के तहत सतर्क सुरक्षा बलों ने आज बुधवार को सुबह कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. सुरक्षाबलों ने चार एके राइफल, छह हथगोले और अन्य सामग्री भी बरामद की है. इलाके में घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : गठबंधन">https://lagatar.in/alliance-or-pappus-marriage-after-every-round-an-uncle-is-angry-babulal-marandi/">गठबंधन

है या पप्पू की शादी, हर फेरे के बाद एक फूफा नाराज- बाबूलाल मरांडी

सुरक्षाबलों ने चार आतंवादियों को किया था ढेर 

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान कर आतंकियों को कोशिश को नाकाम किया था. हालांकि अभी तक इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पायी है. इससे पहले 15 जून को कुपवाड़ा में एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया था. इसे भी पढ़ें : डीजीपी">https://lagatar.in/review-meeting-started-under-the-chairmanship-of-dgp-discussion-on-crime-control/">डीजीपी

की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक शुरू, अपराध नियंत्रण पर चर्चा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp