Ranchi : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर पर्यवेक्षक, प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक और स्टार प्रचारकों की टीम उतार दी है. पर्यवेक्षक की जिम्मेवारी मोतीलाल महतो, प्रभारी प्रेम माडी, सह प्रभारी इकबाल अंसारी व विजय सिंह को सौंपी गई है.
संयोजक देवेंद्र नाथ महतो को बनाया गया है. स्टार प्रचारक की जिम्मेवारी बेबी महतो,दमयंती मुंडा, डॉ.बसंती हेंब्रम, पूजा कुमारी, सानिया परवीन, अनीता टुडू, डिंपल चौबे, निवेदिता महतो, रेखा महतो, सविता देवी,सावन हंसदा, मनोज यादव,विजय साहू, संतोष महतो, प्रेम नायक, पानेश्वर कुमार,विकास हंसदा,उदय मेहता,एकलाल अंसारी और सुशील मंडल को सौंपी है.
बताते चलें कि जेएलकेएम पार्टी ने घाटशिला उपचुनाव के लिए प्रत्याशी रामदास मुर्मू को बनाया गया है. रामदास मुर्मू का उम्र 29 वर्ष, कृषक हैं और ट्यूशन पढ़ाते हैं. इनकी शिक्षा स्नातकोत्तर व बीएड है. घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में रामदास मुर्मू पर दांव लगाया है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment