Search

निरसा में झामुमो ने गुरुजी का 78 वां जन्म दिन मनाया

Nirsa : झामुमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 11 जनवरी की दोपहर दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 78वां जन्मदिवस धूम धाम से मनाया. उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने चिरकुंडा तीन नंबर चढ़ाई स्थित पार्टी कार्यालय में केक काटकर जन्मदिवस मनाया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जोश दिलाते हुए गुरुजी के आदर्शों पर चलने की बात की. राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर रंजीत रवानी, गोपिन टुडू, रंजीत बाउरी, बाबू खान, विश्वनाथ मुखर्जी, आरिफ अली, विशाल सिंह, टिंकू अंसारी, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद हैदर, विकास शर्मा, नीरज सिंह, उमापदो राखा, मुन्ना खान, ताज खान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

          कतरास में कोरोना जागरुकता अभियान

[caption id="attachment_219347" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/jagrook-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> स्टेशन पर मास्क बांटते झामुमो कार्यकर्ता[/caption] Baghmara : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कतरास में भी कार्यक्रम आयोजित किया. इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद राजा, झामुमो महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष प्रेमा पांडेय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. पहले तो केक काटकर गुरु जी की लम्बी उम्र की दुआएं मांगी गई. इस अवसर पर कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाते हुए कतरास रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों के बीच मास्क वितरण भी किया गया. लोगों से आग्रह करते हुए कहा गया कि सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखें तभी देश सुरक्षित रहेगा. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bjp-picketed-against-mob-lynching/">जामताड़ा

: मॉब लिंचिंग के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp