Search

कृषि कानूनों की वापसी पर झामुमो नेता ने बांटी मिठाई

धनबाद : केंद्र सरकार की ओर से तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की खुशी में गोविंदपुर प्रखंड के बरियो मोड़ में 20 नवंबर को झामुमो के नेताओं और कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने इस कानून को वापस लेने के फैसले को किसानों की जीत करार देते हुए कहा कि किसानों की मेहनत आज रंग लाई है. किसानों ने ठंडा, गर्मी और बरसात के मौसम में भी सड़कों पर बैठकर आंदोलन जारी रखा. आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों की जानें चली गई, इसके बावजूद किसान पीछे नहीं हटे. मोदी सरकार को मजबूर होकर कानून वापस लेना पड़ा है. यह भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/celebrated-in-bermo-on-the-return-of-three-agricultural-laws/">तीन

कृषि कानून की वापसी पर बेरमो में जश्न मनाया [wpse_comments_template]          

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp