alt="" width="1280" height="853" /> बैठक के दौरान सीएम हेमंत सोरेन और जेएमएम नेतागण[/caption] पढ़ें - माइनिंग">https://lagatar.in/mining-lease-case-date-of-hearing-extended-in-ec-know-when-will-be-heard-in-the-matter-related-to-cm/">माइनिंग
लीज मामला : EC में सुनवाई की तिथि बढ़ी, जानें CM से जुड़े मामले में कब होगी सुनवाई [caption id="attachment_319408" align="aligncenter" width="1280"]
alt="" width="1280" height="853" /> बैठक में बोलते पार्टी नेता[/caption]
राज्यसभा चुनाव में जेएमएम का ही प्रत्याशी जाना चाहिए- सुप्रियो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि JMM के वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष और जिला सचिव सभी ने एक स्वर में कहा है कि हर हाल में राज्यसभा चुनाव में जेएमएम का ही प्रत्याशी जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड के मुद्दे पर भी विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई. तय हुआ है कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जून माह में राष्ट्रपति भवन जायेगा. ताकि संसद के सत्र में सरना धर्म कोड पारित कराया जा सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर भी बैठक में बात हुई. पार्टी ने कहा है कि यहां राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है. जो भी जांच करना है करिए, लेकिन बीजेपी नैरेटिव बनाने की कोशिश ना करें वरना जेएमएम चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि JMM इन मुद्दों को लेकर राज्यसभा चुनाव के बाद बड़ा आंदोलन करेगा. इसे भी पढ़ें - मौसम">https://lagatar.in/new-forecast-of-meteorological-department-monsoon-will-knock-in-kerala-in-a-day-or-two/">मौसमविभाग का नया अनुमान, मॉनूसन एक-दो दिन में केरल में दस्तक देगा [wpse_comments_template]

Leave a Comment