Ranchi : JMM विधायक दल की बैठक में पार्टी ने अपना राज्यसभा उम्मीदवार चुन लिया है. हालांकि पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी का नाम डिस्क्लोज नहीं किया है. मुख्यमंत्री आवास में विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शाम दिल्ली रवाना होंगे. जहां वो सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस को बताया कि सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं से विचार-विमर्श के बाद पार्टी राज्यसभा प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगी. उन्होंने कहा कि जेएमएम राज्यसभा चुनाव में हर हाल में अपना ही प्रत्याशी उतारेगी. कांग्रेस के नेताओं से सहयोग की अपेक्षा है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है.
पढ़ें – माइनिंग लीज मामला : EC में सुनवाई की तिथि बढ़ी, जानें CM से जुड़े मामले में कब होगी सुनवाई
राज्यसभा चुनाव में जेएमएम का ही प्रत्याशी जाना चाहिए- सुप्रियो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि JMM के वरिष्ठ नेता, जिला अध्यक्ष और जिला सचिव सभी ने एक स्वर में कहा है कि हर हाल में राज्यसभा चुनाव में जेएमएम का ही प्रत्याशी जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड के मुद्दे पर भी विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई. तय हुआ है कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जून माह में राष्ट्रपति भवन जायेगा. ताकि संसद के सत्र में सरना धर्म कोड पारित कराया जा सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर भी बैठक में बात हुई. पार्टी ने कहा है कि यहां राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है. जो भी जांच करना है करिए, लेकिन बीजेपी नैरेटिव बनाने की कोशिश ना करें वरना जेएमएम चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा कि JMM इन मुद्दों को लेकर राज्यसभा चुनाव के बाद बड़ा आंदोलन करेगा.
इसे भी पढ़ें – मौसम विभाग का नया अनुमान, मॉनूसन एक-दो दिन में केरल में दस्तक देगा