Ranchi : आज रातू रोड स्थित पहाड़ी मंदिर और और दुर्गा मंदिर में दिशोम गुरू शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की मनोकामना से JMM के कार्यकर्ताओं ने पूजा अर्चना की. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन जो करीबन एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती हैं, अब उनके हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. चिकित्सकों के अनुसार शिबू सोरेन को हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उनके बाईं ओर का हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया था. हालांकि अब उनकी हालत में सुधार आया है और वह होश में हैं.
शिबू सोरेन की सेहत में सुधार की कामना करते हुए, उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने धार्मिक अनुष्ठान किए. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और रातू रोड दुर्गा मंदिर में हवन आयोजित किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगवान से शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
JMM के महासचिव विनोद पांडे ने बताया की माता रानी से पूजा कर प्रार्थना की कि गुरुजी की तबीयत जल्द से जल्द ठीक हो जाए, ताकि उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन इस राज्य के लोगों को मिलता रहे. हमें पूरा विश्वास है की माता रानी हमारी प्रार्थना जरूर सुनेंगी. साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया की तबीयत में पहले से ज्यादा सुधार है और विश्वास है की जल्द ही पूरे तरह से स्वस्थ हो कर हमारे बीच फिर से आएंगे. मंदिर के पुजारी ने कहा कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन के स्वास्थ और मंगलकामना के लिए भोलेनाथ की पूजा कराई, महामृत्युंजय का जाप कराया और माता रानी से प्रार्थना कर हवन किया है, ताकि दिशोम गुरू शिबू सोरेन जल्द स्वस्थ हो कर वापस लोगों के बीच में हों.
अबुआ अधिकार मंच की ओर से की गई पूजा
वहीं झारखंड आंदोलन के पुरोधा, जेएमएम के संस्थापक संरक्षक, पूर्व सीएम शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर धार्मिक स्थलों में पूजा- अर्चना, दुआ, प्रार्थना का दौर जारी है. सोमवार को पहाड़ी मंदिर में अबुआ अधिकार मंच के सदस्यों ने शिबू सोरेन के स्वस्थ होने की कामना की. स्वास्थ्य सुधार के लिए रूद्राभिषक किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.पंडितों ने विधि-विधान से पूजा पाठ किया.विशेष मंत्रोच्चारण हुआ.भक्तों के बीच प्रसाद वितरण हुआ.गुरुजी के स्वास्थ्य के लिए पहाड़ी बाबा से विनती की गयी.मौके पर सुनील यादव, विश्वास उरांव, संजय लकड़ा, सुरेंद्र पासवान गौतम सिंह, नीरज वर्मा, वेदांत कौस्ताव, नीतीश सिंह शामिल आदि शामिल थे.