Search

झामुमो ने संचार साथी ऐप पर उठाए सवाल, कहा- सच में यह डरावनी है

Ranchi : झामुमो ने संचार साथी ऐप पर सवाल उठाया है. कहा है कि अभी हमने संचार साथी ऐप की परमिशन्स देखी, सच में यह डरावनी है. उम्मीद है की नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी इस पर कुछ बोलने का साहस दिखायेंगे.

 

ये ऐप हमारी कितनी पर्सनल चीजों तक मांग रहा है, जरा खुद समझें. झामुमो ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा है कि एक भाजपा के सरकारी सेवा ऐप को हमारी इतनी प्राइवेट चीजों की जरूरत क्यों है?

 

क्या समझाया है झामुमो ने 

•    कैमरा – मतलब फोटो-वीडियो तक सीधा एक्सेस. किसी भी वक्त कैमरा यूज हो सकता है.

•    कॉल लॉग – आपने किसे, कब, कितनी देर कॉल किया, सब रिकॉर्ड.

•    टेलीफोन इंफो – आपका फोन, आईएमईआई, नेटवर्क—पूरी पहचान इनके पास.

•    एसएमएस – आपके ओटीपी, बैंक मैसेज, निजी चैट तक पढ़ सकता है, खुद एमएमएस भी भेज सकता है!

•    स्टोरेज – आपकी फोटो, फाइलें, डॉक्यूमेंट, सब देख भी सकता है, डिलीट भी कर सकता है.

•    नेटवर्क एक्सेस – इंटरनेट, नोटिफिकेशन्स, बैकग्राउंड में चलना, सबकुछ कंट्रोल.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp