Search

झामुमो को बिहार की नहीं, झारखंड की चिंता करनी चाहिए : प्रदीप वर्मा

 Ranchi :   भाजपा प्रदेश महामंत्री सह सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने झामुमो प्रवक्ता के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि झामुमो को बिहार की नहीं, झारखंड की चिंता करनी चाहिए. बिहार में तो झामुमो बिना बुलाये मेहमान की तरह टहल रहा है.

 

इंडी गठबंधन को संवैधानिक संस्थाओं से परेशानी

 

 प्रदीप वर्मा ने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी घटक दलों को देश की संवैधानिक संस्थाओं से परेशानी है.  झामुमो, कांग्रेस और राजद को न संसद पर भरोसा है, न संविधान पर और न ही संवैधानिक संस्थाओं पर. झामुमो और अन्य दल चुनाव आयोग पर हमला बोलते हैं, लेकिन उसी चुनाव आयोग के परिणाम से वे सत्ता में बैठे हैं. जब इन्हें हार का भय सताता है, तो फिर इन्हें सब गलत लगने लगता है.

 

मतदाता पुनरीक्षण पर हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं

 

भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि झामुमो को मतदाता पुनरीक्षण पर इतना हाय-तौबा मचाने की जरूरत नहीं है.  मतदाता पुनरीक्षण सभी दलों के लिए होता है, किसी दल विशेष के लिए नहीं. जो मतदाता सूची बनती है, उसके आधार पर सभी दलों के लिए मतदान होता है. झामुमो को अपने जनादेश का सम्मान करते हुए झारखंड के विकास की चिंता करनी चाहिए.

 

Follow us on WhatsApp