Ranchi : झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा को निशाने पर लिया है. कहा है कि भाजपा झारखंड में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घड़ियाली आंसू बहा रही है, जबकि यही पार्टी उन राज्यों में मौन साध लेती है जहां उसकी खुद की सरकारें हैं और उन राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े कहीं ज्यादा हैं.
भाजपा के दोहरे मापदंड पर सवाल
पांडेय ने कहा कि हाथरस, उन्नाव और मणिपुर जैसी घटनाओं पर भाजपा ने चुप्पी क्यों साध रखी थी? क्या यह दोहरे मापदंड नहीं हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अपने शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति सुधारनी चाहिए, जहां कानून-व्यवस्था की हालत झारखंड से भी बदतर है.
राजनीति करने के बजाए सकारात्मक सहयोग करे भाजपा
भाजपा को हर संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय सकारात्मक सहयोग करना चाहिए. महिला सम्मान के नाम पर झूठा विमर्श गढ़कर भाजपा जनता को गुमराह कर रही है, लेकिन झारखंड की जनता सच जानती है और झामुमो सरकार पर भरोसा करती है. जनता के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगातार दूसरी बार राज्य की बागडोर मिली है.
हेमंत सरकार की पहल
- महिला पुलिस बल की संख्या बढ़ाई गई है.
- महिला हेल्पलाइन को मजबूत किया गया है.
- फास्ट ट्रैक कोर्ट में लंबित मामलों का निपटारा तेजी से हो रहा है.
Leave a Comment