Ranchi: बिहार में भले ही झामुमो को एक भी सीट गठबंधन के तहत नहीं मिला. मगर झामुमो बंगाल और ओडिशा में प्रत्याशी उतारेगा. पार्टी स्तर पर इसका निर्णय हो चुका है. पार्टी ओडिशा में मयूरभंज और बंगाल में झारग्राम से प्रत्याशी उतारेगा. इसकी घोषणा जल्द की जाएगी. इतना ही नहीं साथ ही 19 विधानसभा में भी प्रत्याशी जेएमएम उतारेगा. बंगाल में वैसे भी इंडिया गठबंधन के बीच सीटों का तालमेल नहीं हो पाया है. बंगाल में टीएमसी, वामदल और कांग्रेस अकेले-अकेले चुनाव लड़ रही है. ओडिशा में भी इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. इसलिए झामुमो ने यह निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें – पलामू : जेजेएमपी का फरमान- ठेकेदार काम छोड़ दें अन्यथा मौत की सजा
2004 में मयूरभंज से झामुमो के सुदामा मरांडी बने थे सांसद
मयूरभंज लोकसभा सीट से वर्ष 2004 में झामुमो के सुदामा मरांडी सांसद चुने गये थे. इसके बाद झामुमो वर्ष 2009, 2014 व 2019 में वहां जीत दर्ज नहीं कर सकी. हालांकि वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो की अंजनी सोरेन 1.35 लाख से अधिक वोट लाकर तीसरे स्थान पर रही थी. इस बार झामुमो वहां फिर अंजनी सोरेन को ही उतारने पर विचार कर रहा है. संभावना है कि शुक्रवार तक बंगाल के झारग्राम व ओड़िशा के मयूरभंज सीट से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाये.
इसे भी पढ़ें –RJD में घर वापसी के बाद कांग्रेसी नेताओं से मिल रहे गिरिनाथ सिंह