Ranchi : झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की नवनिर्मित उप समितियों की संयुक्त बैठक आज चैम्बर भवन में संपन्न हुई. बैठक में चैम्बर के पदाधिकारियों ने सभी उप समितियों के चेयरमैन को उनके विभाग से संबंधित प्रशस्ति पत्र सौंपे और उन्हें आगामी वर्ष के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं.
बैठक में व्यापारिक, औद्योगिक और जनहित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई. उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि चैम्बर का समस्त कार्य उप समितियों के माध्यम से संपादित होता है.
उप समिति द्वारा किए जाने वाले हर कार्य में चैम्बर और उसके पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे. सभी उप समिति चेयरमैनों ने उत्साहपूर्वक अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य करने का संकल्प लिया.
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया एवं राम बांगड़, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन, मुकेश अग्रवाल, तथा उप समिति चेयरमैन आनंद कोठारी, अमित अग्रवाल, देवेश अजमानी, निहित गरोडिया, पूनम आनंद, रमेश साहू, निधि झुनझुनवाला, विकास सिन्हा, अविराज अग्रवाल, कुशल टेकरीवाल, आनंद जालान, किशन अग्रवाल, प्रेम शंकर मिश्रा, सुबोध चौधरी, अरविंदर सिंह खुराना, परमिंदर सिंह बग्गा, डॉ अनल सिन्हा, शशांक भरद्वाज, सीए जेपी शर्मा, शैलेन्द्र सुमन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.



Leave a Comment