Search

पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी : साकेत कुमार पांडेय

Garhwa :  गढ़वा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, गढ़वा की ओर से राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर एक सेमिनार का आयोजन जिला परिषद के सभाकक्ष प्रशिक्षण भवन में किया गया. इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय कई पदाधिकारियों एवं विभिन्न समाचार पत्र व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरूआत जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नीतिश कुमार निशांत, गढ़वा जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय एवं गढ़वा जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से विश्व के प्रथम पत्रकार महर्षि नारद मुनी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर की.  इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. भारत एक लोकतंत्रिक देश है. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिये गये अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले के पत्रकार निष्पक्षता, स्वतंत्रता और उच्च नैतिक मापदंडों का पालन करते हैं. पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं. इसलिये राष्ट्र की उन्नति में उन सभी की भागेदारी दूसरे स्तंभों से कम नहीं है. इसे भी पढें -यूनिवर्सल">https://lagatar.in/universal-pension-scheme-hemant-sarkar-ended-the-obligation-of-apl-bpl/">यूनिवर्सल

पेंशन स्कीम : हेमंत सरकार ने खत्म की APL, BPL की बाध्यता

अब पत्रकारों का दायित्व सही खबरों का चयन करना 

इस अवसर पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीतिश कुमार निशांत ने कहा कि जब मीडिया ज्यादा स्वतंत्र और सशक्त होगी, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना एवं सशक्त करना भी है. साथ ही यह दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाये रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है. इस अवसर पर गढ़वा जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय ने कहा कि गढ़वा जिले के पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन करने में काफी  आगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के वर्तमान दौर में अब पत्रकारों का दायित्व सही खबरों का चयन करना व सही तरीके से लोगों के समक्ष प्रस्तुत करना चुनौती बन गयी है,  लेकिन यही चुनौती उन्हें एक अनुभवी पत्रकार बनाता है. इसे भी पढें - पूरे">https://lagatar.in/after-the-whole-days-struggle-finally-the-candidates-demonstrated-in-front-of-the-jpsc-building/">पूरे

दिन जद्दोजहद के बाद आखिरकार अभ्यर्थियों का जेपीएससी भवन के सामने प्रदर्शन

मीडिया के प्रति अब लोगों में नाकारात्मकता का भाव भी

पत्रकार संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि आज की पत्रकारिता जिस ओर जा रही है, उस पर गंभीरता से पत्रकारों को ही विचार करने की जरूरत है. मीडिया के प्रति अब लोगों में नाकारात्मकता का भाव भी आ गया है. अतः सबों को आत्मनिरीक्षण कर इस नाकारात्मकता को लोगों के दिलो-दिमाग से निकालने की जरूरत है। कार्यक्रम में पत्रकार क्यूए हादी, विजय प्रताप देव, कमलेश सिन्हा, चंदन कश्यप, सियाराम शरण वर्मा ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार चौबे तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रताप तिवारी ने की. उक्त सेमिनार में आशुतोष रंजन सिन्हा जितेंद्र सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, विनय पाण्डेय, अरुण कुमार, आयुष तिवारी, राजा पाण्डेय, विजेंद्र तिवारी, सोनू कुमार, अतुल धर दुबे, सुनील कुमार सहित जिले अन्य पत्रकार सहित समाहरणालय के अन्य कर्मी एवम जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखंडों के पत्रकार भी उपस्थित थे. इसे भी पढें - जल्द">https://lagatar.in/the-sewerage-drainage-system-of-the-capital-will-soon-improve-70-big-and-more-than-350-small-drains-will-be-built/">जल्द

सुधरेगा राजधानी का सीवरेज ड्रेनेज सिस्टम, बनेंगी 70 बड़ी और 350 से अधिक छोटी नालियां
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp