Thiruvananthapuram : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल की वामपंथी सरकार पर करारा हल्ला बोला है. श्री नड्डा ने केरल सरकार पर आरोप लगाते हुए केरल को इस्लामिक आतंकवाद का ब्रीडिंग सेंटर कहा. कहा कि वामपंथी सरकार भले ही समाज के हर वर्ग को लेकर बातें करे, लेकिन लेफ्ट सरकार इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा केरल में एक रैली में बोल रहे थे. इस क्रम में जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि माकपा के नेतृत्व वाली वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) सरकार की नीति छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली है. क्योंकि यह सरकार समाज के एक वर्ग विशेष को खास ट्रीटमेंट देती है, जबकि अन्य वर्गों को बांटने की कोशिश करती है
इसे भी पढ़ें : ज्ञानवापी">https://lagatar.in/owaisi-jumped-in-the-survey-case-of-gyanvapi-masjid-said-this-is-a-violation-of-law-the-court-is-opening-the-way-for-anti-muslim-violence/">ज्ञानवापी
मस्जिद सर्वे मामले में कूदे ओवैसी, कहा, यह कानून का उल्लंघन है, कोर्ट एंटी मुस्लिम हिंसा का रास्ता खोल रहा केरल इस्लामिक आतंकवाद का ब्रीडिंग सेंटर बना
अपने भाषण में नड्डा ने कहा कि वामपंथी सरकार कहती है कि वह समाज के सभी वर्गों की चिंता करती है, सभी के बारे में सोचती है, लेकिन लेफ्ट सरकार इस्लामी आतंकवाद को प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद को CPI (M) सरकार का संरक्षण मिल रहा है केरल इस्लामिक आतंकवाद का ब्रीडिंग सेंटर बन गया है.
इसे भी पढ़ें : खाना">https://lagatar.in/morning-news-diary-may-7-big-action-against-pooja-singhal-hemants-open-letter-to-modi-kasturbas-students-corona-infected/">खाना
पकाना आफत! एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, 1000 रुपये पहुंची कीमत लेफ्ट सरकार की नीति छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली
भाजपा प्रमुख नड्डा ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि मैं आपके साथ शेयर करना चाहूंगा कि केरल का समाज बड़े पैमाने पर मुसीबत झेल रहा है. यहां तेजी से हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के कारण लोग असहज और परेशान है. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ईसाई समुदाय इस तरह के मुद्दे बार-बार उठा रहा है, ईसाई समुदाय जिहाद की चिंताओं को उठा रहा है. इससे साफ है कि लेफ्ट सरकार की नीति छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली है. बता दें कि रैली में जेपी नड्डा ने पिछले 15 सालों में केरल में हुई राजनीतिक हत्याओं का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में हिंसा में भारी वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि 2016 में यहां 55 राजनीतिक हत्याएं हुईं. कन्नूर जिले में 12 ऐसी घटनाएं हुईं. ऐसे कई उदाहरण देते हुए नड्डा ने कहा क कि केरल में पिछले तीन साल में 1,019 हत्याएं हुई हैं. कहा कि वाम लोकतांत्रिक मोर्चे की सरकार में यह राज्य अराजकता और भ्रष्टाचार में लिप्त है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment