Search

JPSC उप निदेशक भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार की तिथि घोषित

Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अभियोजन निदेशालय में उप निदेशक पद के लिए अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 27 नवंबर 2025 को और साक्षात्कार 11 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से आयोग कार्यालय में होगा.

 

जेपीएससी ने यह स्पष्ट किया है कि डाक से कोई कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा. अभ्यर्थी 20 नवंबर 2025 से अपना e-Call Letter आयोग की वेबसाइट (www.jpsc.hov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं. किसी समस्या की स्थिति में आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301636/9431301419 और ईमेल jpsc1@jpsc.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है.

 

जेपीएससी ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि अभ्यर्थी निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित हो. अभ्यर्थिता सत्यापन के आधार पर ही साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची बाद में प्रकाशित की जाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp