Search

JPSC ने जारी किये एडमिट कार्ड, 19 सितंबर को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए जारी किया गया है. बता दें कि परीक्षा 19 सितंबर को होने वाली है. अभ्यार्थी अपना एडमिड कार्ड के साथ ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjees-wish-fulfilled-the-way-to-reach-the-assembly-cleared-by-election-in-bhawanipur-on-30-september/">ममता

बनर्जी के मन की मुराद पूरी, विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ, भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव

इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड

अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड झारखंड लोक सेवा आयोग के डायरेक्ट लिंक https://onlinejpsc.com/jpcombine/login.php

से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेथ ऑफ बर्थ अनिवार्य है. जिसके बाद अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि आयोग की ओर से परीक्षा 19 सितंबर को ली जायेगी. राज्य के 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक होगी. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-large-scale-coal-smuggling-busted-cisf-seized-three-highways/">धनबाद

: बड़े पैमाने पर चल रहा कोयला तस्करी का भंडाफोड़, CISF ने तीन हाइवा किया जब्त

डेढ़ लाख आवेदन रिजेक्ट

इस बार आयोग ने लगभग डेढ़ लाख से अधिक आवेदन रिजेक्ट किया है. रिजेक्टेड अभ्यर्थियों की सूची 700 से अधिक पन्नों की पीडीएफ में जारी किया गया है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद अगर एडमिट कार्ड नहीं दिख रहा है. तो उम्मीदवारों को रिजेक्टेड लिस्ट में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देखना चाहिए. आयोग की ओर से जो रिजेक्टेड कैंडिडेट की सूची जारी की गयी है. उसमें आवेदन रिजेक्ट होने के कई कारण दिये गये है. इसे भी पढ़ें -संथाल">https://lagatar.in/deepak-came-out-to-cultivate-santhal-will-the-light-be-able-to-spread-in-the-areas-occupied-by-congress-jmm/">संथाल

साधने निकले दीपक, क्या कांग्रेस-जेएमएम के कब्जा वाले क्षेत्रों में फैला पाएंगे ‘प्रकाश’ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp